Sunday, 10 April 2016

Pic of the Day 10/4/2016

Save Tree

                         सब को हमसे और हमको सबसे कुछ न कुछ अपेक्षा होती है लेकिन कुदरत हमसे कुछ नहीं मांगती सिर्फ हमें देती है जैसेकि यह पेड़ हमें मांगे बिना छाँव ,फल, सुद्ध हवा,लकड़िया और हरियाली देते हैं लेकिन हम उनको  भी कुछ नहीं दे पते उल्टा उनको हम काटते है ,हमको सबसे बस ले ही लेना है किसीको देने की हमारी इच्छा ही नहीं होती ।

No comments:

Post a Comment