Tuesday, 3 May 2016

Pic of the Day 3/5/2016

Save Water

           पानी भरकर घर  जा रही पनिहारिया । भारतीय संस्कृति में पहले पनि कुए से भरकर अपने घर तक लाया जाता था। ताकि पानी की बचत हो और कम से कम पानी का प्रयोग हो ।भारतीय संस्कृति ने पानी को समजा और इसकी आवशयकता को समझते हुए ऐसे नियम बनाए की पानी भरने के लिए  कुए तक जाये और मटके से ही पानी भरे ताकि हमारा श्वास्थ्य भी बना रहे और पानी की बचत भी हो जाये ॥

No comments:

Post a Comment