Tuesday, 22 March 2016

Pic of the day 22/3/2016


       जब हम सुबह उठते हे तब हमें कुदरत में देखे तो सुबह की हलकी ठंडक के साथ हलकी सी खुशबु आ रही होती हे जिसका अनुभव बेहद ही आहलादक होता हे उसके साथ पक्षीओ का कलरव भी सुनाई देता हे। इस तरह सूरज की पहली किरण के साथ ही कुदरत अपना सौंदर्य बिखेरती है, लेकिन हम कमनशीब उस सौंदर्य का अनुभव ही नहीं कर पाते ।   
             हमें खुद कुदरत का अनुभव करना चाहिए और अपने बच्चे भी कुदरत में जीना सीखें ऐसा प्रयत्न करना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment