जब हम सुबह उठते हे तब हमें कुदरत में देखे तो सुबह की हलकी ठंडक के साथ हलकी सी खुशबु आ रही होती हे जिसका अनुभव बेहद ही आहलादक होता हे उसके साथ पक्षीओ का कलरव भी सुनाई देता हे। इस तरह सूरज की पहली किरण के साथ ही कुदरत अपना सौंदर्य बिखेरती है, लेकिन हम कमनशीब उस सौंदर्य का अनुभव ही नहीं कर पाते ।
हमें खुद कुदरत का अनुभव करना चाहिए और अपने बच्चे भी कुदरत में जीना सीखें ऐसा प्रयत्न करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment